
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कछुआ चाल विकास अब दिन-ब-दिन राहगीरो के लिए खडी कर रहा मुसीबत,रास्ता डाइवर्ट पर कोई संकेत बोर्ड या चेतावनी बोर्ड नहीं,12 दिन मे दूसरी घटना मे दो बाइक सवार घायल, एक जिला मुख्यालय रैफर
तखतगढ 15 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ नगर पालिका क्षेत्र मे हो रहे कछुआ चाल विकास कार्य अब दिन-ब-दिन वाहन चालको एव राहगीरो के लिए मुसीबत खडी करता जा रहा है। लेकिन ठेकेदार और नगर पालिका प्रशासन अनजान बनकर बैठा हुआ है। कि रास्ता डाइवर्ट स्थल पर किसी प्रकार का संकेत या चेतावनी बोर्ड के अभाव मे पीछले 12 दिनो मे दुसरी घटना घटित हुई है। घटना बीती रात्रि 12:30 बजे की है जिसमें दो बाइक सवार मिट्टी के ढेर से टकरा ने से दोनो घायल हो गए सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस द्वारा दोनों को राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक की छुट्टी कर दी
जबकि दूसरे को गंभीर हालत में जिला मुख्यालय बांगड अस्पताल रैफर किया गया है। यह है। की पिछले करीब 3 महनो से नगर पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन ठेकेदारों द्वारा करवाए जा रहे 12 करोड रुपए के हो रहे विकास कार्यों में मुख्य चौराहे से लेकर नेहरू रोड तक एक साइड का नाला निर्माण कार्य चल रहा है। जिसको लेकर बड़ौदा बैंक के पास चार रास्ता पर रास्ता डाइवर्ट के लिए मिट्टी का ढेर लगा रखा है लेकिन वहां पर रात्रि के समय राहगीरो की सुरक्षा के प्रति ना तो चेतावनी बोर्ड ना कोई संकेत बोर्ड लगाए गए। उसी डेट पर 3 जुलाई की रात्रि को एक बाइक सवार उछलकर गिरने से घायल हुआ था।
उक्त घटना को लेकर समाचार भी प्रकाशित हुए लेकिन स्थानीय प्रशासन और ठेकेदारों की मनमानी का रवैया से बेकसूर लोग अनदेखी के शिकार होते जा रहे हैं। एसे मे सोमवार रात्रि 12:30 बजे राह गुजरने दो बाइक सवार मजदूर मिट्टी के ढेर से टकराने से गंभीर घायल हो गए। घटना मै राजू पुत्र असलाराम व शेरू पुत्र हंसाराम दोनों गरासिया जाति के युवक घायल हो गए सूचना पर 108 एंबुलेंस द्वारा राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद शेर को छुट्टी दे दी गई जबकि राजू के सिर में गंभीर चोट आने के जिला मुख्यालय बांगड़ अस्पताल रेफर किया गया है। इतना ही नही ठेकेदार द्वारा पुराना बस स्टैंड से लेकर पुलिस थाना तक सीसी रोड निर्माण के बाद हर जगह-जगह मलबा अभी भी राहत गिरोह के लिए आफत बने हुए हैं। फिर भी प्रशासन तमाशबीन नजरिए से देख रहा है।
उदयपुर नदी में बहे दो युवक,कई रास्ते बंद,बाली कांग्रेस नेता चामुंडेरी सरपंच सहित सैकड़ो लोगों की गाड़ियां प्रशासन ने रेस्क्यू कर निकाली सुरक्षित
अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प