
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़।अज्ञात वाहन ने बाइक सवारो को पीछे से मारी टक्कर, दो महिलाएं सहित तीन घायल , अज्ञात वाहन चालक फरार,
तीनो गंभीर घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफर
तखतगढ 14 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 325 के फालना रोड स्थित गौरव पथ सर्कल के निकट तखतगढ़ से फालना की ओर जा रही एक बाइक को अज्ञात वाहन चालक द्वारा तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए पीछे से टक्कर मार अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार होने में सफल हो गया।
हादसे में बाइक पर सवार दो महिलाएं सहित तीन लोग गंभीर गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद तीनों घायलों को तुरंत एक निजी वाहन की सहायता से राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचा। सूचना मिलते ही तखतगढ़ थाना हेड कांस्टेबल मकसूद खान व कांस्टेबल जेठाराम राजकीय अस्पताल पहुँचे पुलिस ने पर्चा बयान के बाद चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. अशोक चौधरी और नर्सिंगकमीॅयो ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सुमेरपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना में बाइक सवार बंधूखान, असिफा और बेबी तीनो निवासी फालना के है। तीनों का प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफर किया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।