
PALI SIROHI ONLINE
चित्तौड़गढ़ | पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ एवं डीएसटी ने संयुक्त कार्रवाई कर नाकाबंदी में एक ट्रक से नौ टन से अधिक अवैध खैर की गीली छीली हुई लकड़ी व घटना में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी सरितासिंह एवं डीएसपी विनय चौधरी के निर्देशन व सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के सुपरविजन में सदर थाना चित्तौडगढ की पुलिस टीम एवं जिला विशेष टीम ने उदयपुर- चित्तौड़गढ़ हाईवे न पर नाकाबंदी की। इसी दौरान उदयपुर की तरफ से आई एक मिनी ट्रक को रोकने का ईशारा किया तो हा चालक इस ट्रक को नाकाबन्दी से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिसटीम ट्रक के आगे बेरिकेडस लगा ई रोककर तिरपाल हटाकर चैक किया तो उसमें खैर की कुल 9435
किलो ग्राम लकड़ी मिली।
खैर की लकड़ी व परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर खैर की लकडी की तस्करी करते आरोपी भिवाड़ी जिले के टपुकडा थानांतर्गत धीरियावास निवासी 39 वर्षीय मुनफैद पुत्र इस्लाम मेव, भिवाड़ी जिले के चौपान्की थानांतर्गत झीवाना निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद शहजाद पुत्र रुकमदीन मेव व हरियाणा के नुह जिले के फिरोजपुर थानांतर्गत रिगढ निवासी 26 वर्षीय आलम खान पुत्र सौदान खान मेव को गिरफ्तार किया। अनुसधान जारी है। इधर कार्रवाई टीम में सदर थानाधिकारी निरंजनप्रताप सिंह, एएसआई जगवीरसिंह, हैड कांस्टेबल जगदीशचन्द्र, कांस्टेबल
बलवन्तसिंह, हेमव्रतसिंह, डूंगरसिंह व मुकेश, डीएसटी के हैड कांस्टेबल भूपेन्द्रसिंह आदि शामिल रहे।


