
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल/जय नारायण सिंह
पाली जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आज सुबह एसपी जाट के साथ लिया शहर का जायजा, आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये
पाली, 14 जुलाई। जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आज सोमवार को एसपी चुनाराम जाट के साथ शहर मे भारी बारिश के चलते जल भराव व निकासी व्यवस्था को लेकर शहर के विभिन्न क्षेंत्रो का ट्रेक्टर से दौरा कर हालातों का जायजा लिया। मानसून में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिये पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है और आवश्यक इंतजाम किये जा रहे है।
जिला कलक्टर मंत्री ने आज सुबह रामदेव रोड, सिंधी कॉलोनी, जय नगर, शेखावत नगर, पुनायता रोड़, गांधी कॉलोनी, न्यू प्रताप नगर, मंडियां रोड़ सहित जल भराव के क्षेत्रों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने वहां के क्षेत्रवासियो से भी जानकारी ली और तुरंत समाधान के लिये संबंधित को निर्देश दिये।


