
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-सुमेरपुर | निकटवर्ती ग्राम भारुंदा पहाड़ी स्थित भूरिया बाबा कंवर मंदिर पर इस वर्ष भी हरियाली अमावस्या के अवसर पर वार्षिक मेले का आयोजन होगा। मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को भूरिया बाबा पहाड़ी के नीचे संत अश्वनाथ महाराज व नवरंग नाथ महाराज के सान्निध्य में भक्त मंडल एवं ग्रामवासियों की बैठक हुई। इसमें मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में 24 जुलाई को होने वाले मेले के सफल आयोजन के लिए विस्तार से चर्चा हुई। मेले में 12 क्विंटल लापसी बनाकर भूरिया बाबा को भोग अर्पित किया जाएगा। 23 जुलाई को भजन संध्या होगी।


