
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक बाइक असंतुलित होकर सड़क ने नीचे उतर गई। हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं सहित तीन जने घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां महिला की मौत हो गई। हादसे में मृतका के बहन-बहनोई भी गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया।
पाली जिले के बाली निवासी 52 साल की भंवर देवी पत्नी रामलाल चौधरी अपने बहन-बहनोई कमला देवी-दरगराराम चौधरी के साथ बाइक पर शनिवार को सामाजिक प्रोग्राम से लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में बाली-मुंडारा के बीच बाइक असंतुलित होकर सड़क के नीचे उतर गई। इस हादसे में तीनों नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गए। इलाज के लिए तीनों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मुंडारा के बीच शनिवार को 52 साल की भंवरदेवी पत्नी रामलाल चौधरी को मृत घोषित कर दिया और बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में शिफ्ट करवाई। वही गंभीर घायल कमला देवी और दरगा राम को जोधपुर रेफर किया गया। जहां उनका उपचार जारी है।


