
PALI SIROHI ONLINE
पोसालिया-पालड़ी एम थाना क्षेत्र में मई व जून में होटल में हुई लूट मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार। वहीं 3 आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। थानाधिकारी फगलूराम विश्नोई ने बताया कि 20-21 मई रात को प्रतीक्षा होटल पर बदमाशों ने निजी ट्रेवल्स की बस में सवार यात्री से लूट का प्रयास किया। बदमाशों ने एक यात्री के सिर पर वार किया। गोल निवासी जीवनराम पुत्र कानाराम सरगरा को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा। शेष आरोपी राजसमंद जिले के देलवाड़ा हाल सिरोही के नेहरू नगर निवासी निवासी प्रवीण सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, जालोर के बावरला निवासी अशोक विश्नोई पुत्र अंबाराम विश्नोई, जोधपुर सूरसागर निवासी गुलशन उर्फ जैकी पुत्र दौलतराम मेघवाल को पुलिस ने गुरुवार को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। प्रकरण में काम ली कार को जब्त किया।
जून में हुई लूट प्रकरण के 3 आरोपी फरार :
थानाधिकारी फगलूराम विश्नोई ने बताया कि ऐसी ही लूट की घटना 2-3 जून को प्रतीक्षा होटल पर हुई थी। निजी ट्रेवल्स की बस के यात्री से बदमाशों ने सोने-चांदी के भरा बैग छीनकर फायरिंग कर भाग गए थे। आरोपी जैसलमेर के लोहारखी निवासी मेहुल भाटी पुत्र ओमप्रकाश नाई को गत 18 जून को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 11 जुलाई को वारदात का मुख्य आरोपी जो मई में हुई वारदात में शामिल था, सिरोही के नेहरूनगर निवासी प्रवीण सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह को लूट प्रकरण शामिल था। सुमेरपुर के सलोदरिया निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह, सलोदरिया निवासी चंद्रवीर सिंह पुत्र नारायण सिंह व जोधपुर के गींगाला निवासी शैतान सिंह पुत्र भारत सिंह अभी फरार चल रहे हैं।


