
PALI SIROHI ONLINE
जावाल-बरलूट थाना क्षेत्र के नामोतरा में शुक्रवार रात चोरों ने 2 मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने गांव के खमिन माताजी मंदिर और सुंधा माताजी मंदिर के ताले तोड़कर मंदिरों में रखी नकदी और जेवर चुरा ले गए। एक सप्ताह में चोरी की दूसरी वारदात है। इससे पहले 5 जुलाई को चोरों ने इसी गांव के 2 मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
मंदिरों में चोरी की सूचना के बाद बरलूट पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया। इससे पहले शनिवार सुबह 4.30 बजे जब मंदिर के पुजारी गणपतभाई होमाजी पुरोहित मंदिर पहुंचे तो मंदिर के दरवाजे खुला मिला। मंदिर के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त नजर आया। उन्होंने तुरंत गांववालों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की उपस्थिति में आस-पास पूछताछ की, लेकिन किसी को कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई। पुलिस ने ग्रामीणों की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की दोनों मंदिरों से सोने-चांदी के आभूषण चुराकर ले गए चोर पुलिस ने बताया कि खींमज माताजी मंदिर से चोरों ने करीब 3.60 लाख रुपए सोने-चांदी के आभूषण और 1.42 लाख रुपए नकद चुरा ले गए। सुंधा माताजी मंदिर से 1.25 लाख रुपए आभूषण और 25 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। दोनों मंदिरों कुल 6.52 लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई है।
डीएसपी ने दिए जांच के आदेश: : घटना की गंभीरता देखते हुए शनिवार को सिरोही वृत्ताधिकारी मुकेश चौधरी जामोतरा पहुंचे। उनके साथ पुलिस चौकी प्रभारी कानाराम सीरवी भी मौजूद रहे। मंदिर परिसरों का निरीक्षण किया। मंदिर में टूटे ताले, बिखरा सामान और प्रवेश मार्गों की स्थिति को देखकर उन्होंने जांच तेज करने के निर्देश दिए। डिप्टी चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि तकनीकी सहायता जैसे मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग, संदिग्धों से पूछताछ से अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की।
ग्रामीणों ने थाना बरलूट में प्रार्थना पत्र सौंपा। जिसमें घटना का विवरण देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने बताया है कि वारदात 11 जुलाई की रात हुई। पुजारी द्वारा सुबह 4.30 बजे मंदिर खुला और सामान बिखरा मिलने की पुष्टि की। पत्र में उल्लेख है कि आसपास पूछताछ करने पर किसी को सुराग नहीं मिला। ग्रामीणों ने आग्रह किया कि पुलिस शीघ्र चोरों को गिरफ्तार करें।
पंचायत से सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग
चोरी की वारदात के बाद ग्रामीणों ने पंचायत स्तर पर जागरूकता दिखाते हुए पंचायत भूतगांव से संपर्क किया। गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की। भूतगांव की सरपंच प्रतिनिधि श्रवण मेघवाल ने गांव वालों को जानकारी दी कि पंचायत स्तर पर कैमरे लगाने पर सहमति मिल चुकी है। जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के स्थान बताए। ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि मेघवाल को खीमत माताजी मंदिर परिसर, सुंधा माताजी मंदिर, गांव का मुख्य चौराहे पर, स्कूल के पास का मोड़ पर, पंचायत भवन के आस-पास, खेतों की ओर जाने वाले रास्ते पर व मुख्य प्रवेश द्वार और बाहरी सीमा पर कैमरे लगाने की मांग की। ग्रामीणों ने रात्रि गार्ड रखने का भी प्रस्ताव लिया।


