
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दलपत सुराणा का आज निधन हो गया। सुराणा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे 73 साल के थे।
आज शाम को जब दलपत सुराणा के निधन की सूचना आई तो भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। सुराणा 45 साल से जनसंघ और उसके बाद भाजपा से जुड़े हुए थे।
वे पावर लिफ्टिंग और खेल संगठनों से भी जुड़े हुए थे। सुराणा ने उदयपुर शहर में सहेलियों की बाड़ी और फतेहसागर के आसपास हजारों पेड़ भी लगाए थे।
उनके बेटे कपिल सुराणा ने बताया कि उनकी अंतिम यात्रा रविवार प्रातः 9:30 बजे उनके निवास स्थान से रानी रोड़ मोक्ष धाम के लिए प्रस्थान करेगी।


