
PALI SIROHI ONLINE
जावाल कस्बे के बीएसएनएल टॉवर के पास शनिवार को दो ट्रक आमने सामने भिड़ गए, इससे एक ट्रक का ड्राइवर कैबिन में बुरी तरह फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जेसीबी की सहायता से दोनों ट्रक को अलग किया और बाहर निकालकर सिरोही रेफर किया, जहां चिकित्सकों ने इलाज किया। सूचना पर पुलिस पहुंची।
शनिवार दोपहर एक ट्रक सिरोही की ओर जा रहा था। दूसरा ट्रक जालोर रोड से टर्न होकर सामने आ गया, दोनों आमने-सामने भिड़ गए। एक ट्रक का ड्राइवर दुर्घटना होते ही ट्रक से कूद गया। दूसरा ट्रक का ड्राइवर कैबिन में बूरी तरह फंसकर घायल हो गया। पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलवाई और ट्रक से कैबिन अलग कर घायल ड्राइवर को निकाला। उसे 108 एंबुलेंस की सहायता से सिरोही अस्पताल भेजा, चिकित्सकों ने इलाज किया। पुलिस ने घायल ड्राइवर की पहचान समडड़ी निवासी आसुराम के रूप में की। दूसरे ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों ट्रक को रोड से हटवाकर थाने भेजा। इधर, अस्पताल में घायल का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि घायल की हालत गंभीर थी, इसलिए सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में एडमिट किया है। घायल का इलाज किया जा रहा है
हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण, दुकानदार और राहगीर मौके पर जमा हो गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। मुख्य मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। ट्रक में फंसे ड्राइवर को निकालने के लिए जेसीबी से 30 मिनट तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इसके बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया। करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग जाम रहा। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्टेयरिंग, डैशबोर्ड और गेट अंदर दब चुके थे। ट्रक के नीचे जगह-जगह तेल, सामान और मलबा फैला पड़ा था


