
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पुलिस थाना सादडी द्वारा नाबालिक बालिका के साथ बलात्कार के आरोपी को किया गिरफतार संदर्भित विषयः- चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि दिनांक 09.07. 2025 को नाबलिक बालिका के साथ बलात्कार कि घटना कारित करने वाले आरोपी को गिरफतार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली चैनसिंह महेचा एवं उप अधीक्षक पुलिस वृत बाली राजेश यादव के सुपरविजन में गठीत टीम द्वारा आज दिनांक 12.07.2025 को आरोपी जुबेर खांन उर्फ मोहिन पुत्र मोहम्मद ताहिर खान जाति मुसलमान निवासी पठान कॉलोनी नया गांव पाली जिला पाली को गिरफतार किया गया।
घटना का विवरणः- दिनांक 10.07.2025 को नाबालिक पीडीता द्वारा एक लिखित रिपोर्ट इस आसय की पेश की कि मै कक्षा 8वी तक पढ़ी लिखी हूं। आज से करीबन 1 माह पूर्ण मेरी जान पहचान इन्स्टाग्रांम से जुबेर पुत्र मो. ताहीर खान निवासी पठान कॉलोनी नाम गांव पाली से हुई थी इस्टाग्रांम पर हम दोनो बात करनी लग गया हमारी दोनो की विडियो कॉल व साधारण कॉल पर बात होती थी। जुबेर मुजे मिलने के लिए दबाव बनाता था दिनांक 9.7.2025 को जुबेर ने मुझे मिलने लिए पाली बुलाया जिस पर मैं अपने घर से घरवालो को बिना बताये 9 बजे सुबह निकल कर पाली बस में बैठकर गई। जहां मुझे बस स्टेण्ड पर जुबेर उर्फ मोहीन मिलने आया तथा मुझे बहला फुसलाकर अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर माता रानी गेस्ट हाउस में स्थित कमरे में ले गया और जब्बरदस्ती पूर्वक मेरे साथ बलात्कार किया उसने मुझे कहता की मैं तुझसे शादी करुगा तथा अपने घर ले जाउगा ये बोलकर मुझे गेस्ट हाउस से बाहर पेट्रोल पम्प के पास ले गया मुझे मोटरसाईकिल से उतार कर बोला मै पैसा लेकर आ रहा हूं तु मेरा राहा इन्तजार करना मैं वहां काफी देर खडी रही परन्तु जुबेर वापस नहीं आया शांम को अन्धेरा होने लगा तब एक आदमी मुझे लेकर ट्रान्सपोर्ट नगर थाना ले गया जुबेर उर्फ मोहीन ने मुझे शादी का झांसा देकर मेरे साथ खोटा काम किया है। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस थाना सादडी पर पेश करने पर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण का अनुसंधान राजेश यादव वृताधिकारी वृत बाली द्वारा किया गया। दौराने अनुसंधान तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर प्रकरण में फरार अभियुक्त जुबेर खांन उर्फ मोहिन पुत्र मोहम्मद ताहिर खान जाति मुसलमान निवासी पठान कॉलोनी नया गांव पाली जिला पाली को गिरफतार किया गया।
गठीत टीमः-
- हनवंतसिंह सोढा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सादडी
- अमरचंद कानि. 659 पुलिस थाना सादडी
- गेनाराम कानि 860 पुलिस थाना सादडी
- चुनाराम कानि 1325 पुलिस थाना सादडी
- प्रतिभा मकानि 828 पुलिस थाना सादडी
- मैना देवी मकानि 1532
नाम आरोपीः- जुबेर खांन उर्फ मोहिन पुत्र मोहम्मद ताहिर खान जाति मुसलमान निवासी पठान कॉलोनी नया गांव पाली जिला पाली।


