
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में सनातन धर्म चातुर्मास सेवा समिति के की ओर से भक्तसिंह स्टेडियम में श्रावणमासीय कथा शनिवार से शुरू हुई। कथा का आयोजन 8 अगस्त तक होगा। शहर में 5000 महिलाओं व बालिकाओं ने कलश यात्रा निकाली। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर कलश यात्रा व महाराज अभयदास का स्वागत किया।
शहर में श्रावणमासीय कथा से पहले कलश यात्रा निकाली। सुबह 9 शहर सहित जिले भर से महिला लाल रंग की साड़ी व चुनरी ओढ़कर भक्त प्रह्लाद चौक में जुटी। यहां से जुलूस के रूप में रवाना होकर बड़ी पोल, घाचियों की पिलानी, तिलक द्वार व अस्पताल चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल भक्तसिंह स्टेडियम पहुंची। जहां विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम व गीता की पूजा के बाद 2 बजे भागवत कथा का आयोजन किया गया।
इस दौरान रैली में महिलाएं नाचती गाती हुई चल रही थी। इस दौरान शहरवासियों ने जगह-जगह महिलाओं व कथा वाचक पर फूल बरसाकर स्वागत किया।
यह कथा होगी आयोजित
12 जुलाई से 18 जुलाई श्रीमद भागवत कथा, 19 जुलाई से 23 जुलाई तक नानी बाई का मायरा, 24 जुलाई से 1 अगस्त मीरा चरित्र कथा, 2 अगस्त से 7 अगस्त तक बाबा रामदेव लीला होगी। कथा प्रतिदिन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी।
कथा के दौरान श्रावण के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिवजी का अभिषेक एवं भगवान शिव का अनुष्ठान होगा। कथा के अन्तिम दिन 8 अगस्त 2025 को कार्यक्रम स्थल पर आशीर्वाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन होगा। जिसमें कार्यकर्ता व भामाशाहों का सम्मान किया जाएगा।
इस दौरान कलश यात्रा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, कानाराम, भामाशाह हनुमानाराम घाची, भाजपा नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी, सुरेश सोलंकी, ललित सुन्देशा, अम्बालाल व्यास, जयंतिलाल सुन्देशा, प्रवीण, अचलाराम, जितु सिंह, रतन सुथार, अशोक गुर्जर व उर्मिला दर्जी व समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


