
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पर्यावरण चेतना की अनूठी पहल करते हुए किया वृक्षारोपण*
तखतगढ 12 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) आहोर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेलड़ी में अध्यापक गिरीश कुमार बोहरा ने पर्यावरण चेतना की अनूठी पहल करते हुए वृक्षारोपण कर अपना जन्मदिन मनाया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक शम्भूसिंह चारण ने शिक्षक गिरीश बोहरा के हमेशा से ही पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर कार्य करने की सराहना की साथ ही सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने को कहा गया। शिक्षक गिरीश कुमार बोहरा ने पेड़ पौधों को ही सच्चा व निस्वार्थ मित्र बताया जो निर्बाध रूप से हमारा साथ देता है व सभी को अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण के लिये प्रेरित कर सभी को देखभाल का संकल्प दिलाया साथ ही कहा की हमें अपने किसी भी शुभकार्य की शुरूआत पौधारोपण के साथ करनी चाहिए।
शिक्षक राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया की वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और ये स्वच्छ पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक हैं। इस अवसर पर शिक्षिका ममता सेरावत सरोज कँवर, सीता मीना, चंद्रवीर सिंह, सरोज भाटी बेबी देवी, नीरू कँवर, लीला, मुकेश, शंकर, वागाराम ,लक्ष्मण भाई, ज्योति, हेमलता , समेत कई लोग मौजूद रहें।