
PALI SIROHI ONLINE
श्रीगंगानगर के नाथांवाला ग्राम पंचायत के सरपंच और कांग्रेस पदाधिकारी संदीप नाथ के खिलाफ गंभीर आरोपों के तहत शुक्रवार को सदर थाने में मामला दर्ज हुआ है। एक महिला ने रिपोर्ट में छेड़छाड़, बेटी की जबरन शादी, होटल में बुलाने की धमकी और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पीड़िता का आरोप है कि संदीप नाथ पिछले दो वर्षों से उसकी बेटी से लगातार संपर्क में था और उसे अपने वश में कर रखा था। उसने बेटी की अनुमति और परिवार की जानकारी के बिना नजदीकी चक के एक मुस्लिम युवक से शादी करवा दी। इसके बाद अब वह बार-बार उसकी बेटी को उसके ससुराल में फोन कर अपने होटल में बुलाने के लिए धमका रहा है।
महिला ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो संदीप ने धमकी दी कि अगर बेटी को होटल नहीं भेजा गया तो वह अंशुल नामक व्यक्ति से उसके दामाद को गोली मरवा देगा। महिला ने यह भी बताया कि सरपंच ने बेटी के कई आपत्तिजनक वीडियो बना रखे हैं और अब इन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है।
महिला ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो संदीप ने धमकी दी कि अगर बेटी को होटल नहीं भेजा गया तो वह अंशुल नामक व्यक्ति से उसके दामाद को गोली मरवा देगा। महिला ने यह भी बताया कि सरपंच ने बेटी के कई आपत्तिजनक वीडियो बना रखे हैं और अब इन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है।


