
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टु अग्रवाल
*सरस पशु आहार संयंत्र द्वारा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान-2025 के तहत् वृक्षारोपण कार्यक्रम*
*कैबिनेट मंत्री कुमावत ने किया पौधरोपण*
पाली, 12 जुलाई। सरस पशु आहार संयंत्र, पाली द्वारा शनिवार को केबिनेट मंन्त्री पशुपालन एवं डेयरी विभाग जोराराम कुमावत के सानिध्य में संयंत्र के समीप स्थित गौचर भूमि पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान-2025 के तहत् ग्राम पंचायत हेमावास गोचर भूमि पर 1000 पौधों का पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर मंत्री कुमावत व अन्य ने पौधरोपण किया।
इस दौरान केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, प्रताप सिंह बिठिया पाली डेयरी चैयरमैन, पुखराज पटेल प्रतिनिधी, प्रधान पं.सं. पाली, मदनलाल एम.डी. पाली डेयरी, डॉ. सूर्य प्रकाश प्रबन्धक सरस पशु आहार संयंत्र, समस्त स्टॉफ एवं मोहनलाल सरपंच ग्रा.पं. हेमावास मौजूद रहे।


