
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के बागरा थाना क्षेत्र में सतापुरा व रायपुरिया के बीच अवैध बजरी के भंडारण को सीज किया गया है। यह स्टॉक सुरेश भारती नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। जानकारी के आधार पर तलाश करते हुए एक ट्रैक्टर व चालक को टीम ने दस्तयाब कर बरलूट थाना पुलिस के हवाले किया। मामले की जांच की जा रही है।
बागरा थानाधिकारी भागीरथराम ने बताया- जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले भर में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन अखरोट के तहत 11 जुलाई को जोधपुर रेंज नियंत्रण कक्ष से मिले सूचना व फुटेज के आधार पर बागरा थानाधिकारी भागीरथराम के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही की गई।
सूचना के आधार पर अवैध बजरी खनन व परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर मय ट्रॉली व मुलजिम रायपुरिया गांव निवासी सुरेश उर्फ सूरज भारती पुत्र दाना भारती की तलाश करते हुए बरलूट थाने से बजरी खनन व परिवहन करने में प्रयुक्त ट्रेक्टर मय ट्रोली व चालक प्रागाराम मेघवाल को दस्तयाब कर बरलूट पुलिस के हवाले किया।
जिसके बाद आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस सूरज भारती के घर पहुंचे तथा घर के पीछे स्थित डोली की जमीन जिस पर सूरज भारती का कब्जा है। उक्त कब्जाशुदा भूमि में 400 टन अवैध बजरी का बिना परमिट अवैध भण्डारण/स्टॉक किया हुआ पाया गया।
डीएसपी गौतम जैन सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच पर खनन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर अवैध तरीके से भण्डारित 400 टन बजरी के स्टॉक को सीज किया। वही आरोपी सूरज भारती की अभी तलाश जारी है। कार्यवाही टीम में हेड कॉन्स्टेबल मांगीलाल, कॉन्स्टेबल गौतमचंद, आसूसिंह, मोडाराम, नरेन्द्रसिंह, अनिल कुमार व मुकेश कुमार मौजूद रहे।


