
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर शहर समेत जिलेभर में शुक्रवार पूरी रात रुक-रुककर बारिश हुई। जिले में औसत बारिश 17.6 एमएम दर्ज की गई। शहर में 46 एमएम, सबसे ज्यादा बारिश भाद्राजून में 71 और सबसे कम सांचौर में 1 एमएम दर्ज हुई।
तेज बारिश के कारण जालोर बस स्टैंड समेत कई कॉलोनियों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने जिले में 3 दिन तेज बारिश की संभावना जताई है।
शुक्रवार रात 9 बजे से बारिश का दौर शुरू हुई। इसके बाद कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हुई। अलसुबह 3 बजे बारिश का दौर थमा। शनिवार को हवा में नमी है लेकिन उमस बनी है। भीनमाल, जसवंतपुरा और रानीवाड़ा में बारिश नहीं होने से उमस का दौर है।
दिन के तापमान में 2.6 डिग्री बढ़ोतरी
जालोर में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को दिन के तापमान में 2.6 डिग्री बढ़ोतरी होकर 34.8 व रात के तापमान में 0.2 डिग्री गिरावट होकर 26.8 डिग्री तक गिरावट दर्ज कि गई हैं। वही गुरुवार को दिन का तापमान 32.2 व रात का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया।
जालोर में आगामी तीन दिन बारिश अलर्ट
मौसम विशेषज्ञ भूपेन्द्र सिंह ने बताया आगामी 3 दिन तक जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिले में कही तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है।


