
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-करड़ा पुलिस ने ऑपरेशन जमींदोज के तहत तस्करी से अर्जित संपत्ति को शुक्रवार को फ्रीज किया। करड़ा थानाधिकारी कमलेश कुमार ने यह कार्रवाई की। आरोपी सुरेश कुमार पुत्र किशनाराम विश्नोई निवासी लाछीवाड़ को एनडीपीएस एक्ट में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। फ्रीज की गई संपत्ति में सुरेश, उसके भाई दिनेश कुमार और पिता किशनाराम के नाम से खरीदी गई 2 बोलेरो कैंपर, 1 स्कार्पियो, 2 ट्रैक्टर और एक बाइक शामिल हैं।


