
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही वासियों के लिए अच्छी खबर है। सिरोही को रेलवे लाइन से जोड़ने की स्वीकृति मिलने के बाद अब सरूपगंज से जालोर के बागरा तक लाइन के सर्वे के लिए रेलवे बोर्ड चेयरमैन सतीश कुमार ने 2.40 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है। इस रेलवे लाइन का सर्वे होगा। सर्वे में रेलवे लाइन पर कितने करोड़ खर्च होंगे, पूरी रिपोर्ट तैयार होगी। रिपोर्ट तैयार होने के बाद रेलवे मंत्रालय से बजट मिलने के बाद काम शुरू होगा। हालांकि इसमें समय लगेगा। रेलवे लाइन स्वीकृति के बाद इसके सर्वे और वित्तीय स्वीकृति को लेकर सिरोही-जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी ने जयपुर व अजमेर रेलवे में स्वीकृति के आदेश की जानकारी ली। आदेश नहीं पहुंचने वे सीधे दिल्ली पहुंचे, जहां बोर्ड चेयरमैन से मिलने का समय मांगा। रेलवे बोर्ड चेयरमैन सतीश कुमार व सांसद चौधरी से शुक्रवार शाम 4 बजे बैठक हुई। 3 घंटे चली बैठक के दौरान रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने फाइलें मंगवाई। बाद में इस रेलवे लाइन के सर्वे को लेकर 2.40 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। बताया जाता है कि बैठक के दौरान सांसद चौधरी वित्तीय स्वीकृति व सर्वे को लेकर अड़े रहे। उन्होंने मुलाकात के दौरान चुटकियां लेते हुए बोर्ड चेयरमैन को यहां तक कह दिया कि वित्तीय स्वीकृति लिए बिना मैं जाने वाला नहीं हूं।
रेलवे लाइन के सर्वे के लिए बजट मिला है
सरूपगंज से जालोर के बागरा तक नई रेलवे लाइन की स्वीकृति मिलने के बाद अब सर्वे के लिए रेलवे बोर्ड ने 2.40 करोड़ का बजट दिया है। शुक्रवार को दिल्ली में बोर्ड चेयरमैन से तीन घंटे तक बैठक हुई। बैठक में इस रेल लाइन के महत्व की जानकारी दी। बाद बोर्ड चेयरमैन सर्वे के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। अब जल्द ही इस लाइन का सर्वे होगा, जिसमें पता चल पाएगा कि कितना बजट इस पर लाइन पर लगेगा। लुंबाराम चौधरी, सांसद, सिरोही-जालोर
9 जून को मिली थी लाइन की मंजूरी, अब सर्वे का बजट भी जारी
केंद्र सरकार की ओर से सिरोही के सरूपगंज से जालोर के मारवाड़ बागरा तक 96 किमी नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को लेकर स्वीकृति मिली थी। अब रेलवे बोर्ड ने इस लाइन के सर्वे के लिए राशि जारी की है। जल्द ही रेलवे द्वारा इस लाइन सर्वे करवाकर खर्च होने वाले बजट के बारे में रिपोर्ट पेश करेंगे।
सिरोही वासियों को मिलेगा फायदा बागरा से सरूपगंज रेलवे लाइन बनने से सबसे ज्यादा फायदा सिरोही जिले के गांवों को मिलेगा। इससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र क्षेत्र मेंआर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही क्षेत्रवासियों को प्रदेश के प्रमुख शहरों के साथ-साथ अहमदाबाद, मुम्बई व दिल्ली जैसे बड़े शहरों के साथ रेल संपर्क की सुविधा मिल सकेगी। वर्तमान में सिरोही व आस पास के ग्रामीणों को पिंडवाड़ा या आबूरोड पहुंचकर रेल पकड़नी पड़ती है। रेलवे लाइन तैयार होने के बाद इस क्षेत्र में औद्योगिक लाभ, ग्रेनाइट, सीमेंट, खाद्यान व उर्वरक और अन्य व्यापारिक वस्तुओं के परिवहन का भी फायदा मिल सकेगा।


