
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन ट्रेनों से जुड़े दो महत्वपूर्ण फैसले किए हैं। इनमें दो साप्ताहिक ट्रेनों के ठहराव की अवधि में विस्तार किया गया है, तो वहीं, बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस के मार्ग में एक दिन के लिए अस्थायी परिवर्तन शामिल है।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों की मांग और सुविधा के लिए विशाखापट्टनम व तिरुचिरापल्ली की ट्रेन के ठहराव विस्तार से यात्रियों को फायदा मिलेगा। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों का ध्यान रखें।
- दो ट्रेनों के ठहराव की अवधि में विस्तार
विशाखापट्टणम-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस (18573/18674):
इस ट्रेन का अशोक नगर स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है।
तिरुचिरापल्ली-भगत की कोठी सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस (20482):
इस ट्रेन का मुंगावली स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव की अवधि भी अगले आदेश तक बढ़ा दी गई है।
- बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस का एक दिन के लिए परिवर्तित मार्ग
18 सितंबर को बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस (14888):
बीकानेर-लालगढ़ स्टेशनों के बीच तकनीकी कार्य (इंजीनियरिंग व पॉवर ब्लॉक) के कारण यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग (जोधपुर-मेड़ता रोड-बीकानेर-लालगढ़) की बजाय परिवर्तित मार्ग (जोधपुर-फलोदी-लालगढ़) से चलेगी।
इस दौरान ट्रेन फलोदी स्टेशन पर भी ठहरेगी, जिससे स्थानीय यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।
जयपुर-सूरतगढ़ एक्सप्रेस (14719):
इसी ब्लॉक के कारण 18 सितंबर को यह ट्रेन बीकानेर से सूरतगढ़ के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी और केवल जयपुर से बीकानेर तक ही संचालित होगी।


