
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक चाय के केबिन का ताला तोड़कर चोर गल्ले में रखे रुपए निकाल कर ले गए। इतना ही नहीं बीड़ी-सिगरेट और गुटखा तक चुरा ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में जांच शुरू की।
पाली शहर के मस्तान बाबा बांडी नदी पूल के निकट एक चाय का केबिन केशव नगर निवासी बुधाराम पुत्र मोहनलाल चलता है। कोतवाली थाने में दी रिपोर्ट में उसने बताया कि 9 जुलाई की रात को चोरों ने उसके केबिन का लॉक तोड़ा और अंदर रखे 14 हजार 650 रुपए और बीड़ी-सिगरेट, गुटखे आदि चोरी कर ले गए।
10 जुलाई की सुबह जब वे केबिन खोलने पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। बता दे कि इस रोड पर 8 जुलाई को भी तीन दुकानों में चोरी हुई। जिसमें संदिग्ध चोर नजर भी आए। यहां से भी चोर गुटखे, बीड़ी-सिगरेट आदि चुराकर ले गए थे। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।


