
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-कलालिया गांव में 13 वर्षीय बालिका रेखा रातिया थाक नाड़ी में डूबने से मौत हो गई। उपखंड क्षेत्र में बीते 10 दिनों में डूबने से यह चौथी मौत है। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रेखा गांव के सामदोही बेरी श्रीराम मंदिर में दर्शन के लिए गई थी। लौटते समय रास्ते में स्थित रातिया थाक नाड़ी में उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गई।
परिजन और ग्रामीण गुरुवार दोपहर से बच्ची की तलाश में जुटे थे। शुक्रवार सुबह उसका शव पानी में दिखाई दिया। जवाजा सीएचसी में पोस्टमॉर्टम करवाया गया।
रेखा के पिता किशन सिंह धाकली की 7 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। मां नीलम गांव में मजदूरी कर बेटियों का पालन-पोषण कर रही थी। रेखा की दो बड़ी बहनों की शादी सेवानिवृत्त शिक्षक प्रताप सिंह ने सामाजिक सहयोग से करवाई थी। रेखा का आधार कार्ड नहीं बन पाया था, जिस कारण उसका नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ सका और वह स्कूल भी नहीं जा पाई।
कलालिया के सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार की स्थिति को देखते हुए उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि नाडियों, बावड़ियों और तालाबों के पास न तो चेतावनी बोर्ड हैं, न ही बाड़बंदी या निगरानी की कोई व्यवस्था।


