
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के धाकड़ी गांव में मां बेटी के बीच मामूली बातचीत को लेकर आवेश में आकर बेटी द्वारा विषैला पदार्थ का सेवन करने व विषैला पदार्थ के सेवन से 20 वर्षीय रेखा की मौत होने का मामला सामने आया है गौरतलब है कि युवती की मौत विषैले सेवन से हुई या अन्य कारण से यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस जांच में ही खुलासा हो पाएगा
20 वर्षीय रेखा की तबीयत बिगड़ने पर परिजन पाली के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया शिवपुरा पुलिस भी पहुंची घटना स्थल वह शव को भिजवाया मोर्चरी वही परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस करेगी कार्यवाही


