
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली की कोतवाली पुलिस ने शहर के नया बस स्टैंड इलाके में माता राणी भटियाणी गेस्ट हाउस में शुक्रवार को दबिश दी। पुलिस ने बोगस ग्राहक भेज कर अनैतिक काम में लिप्त महिला को संदिग्ध हालत में पकड़ा। मामले में गेस्ट हाउस संचालिका राजकुमारी निवासी पानी दरवाजा को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी संचालिका गेस्ट हाउस में महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार कराती थी।
एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि आईपीएस सिटी सीओ उषा यादव को इनपुट मिलने पर उन्होंने शुक्रवार शाम को एक कॉन्स्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर गेस्ट हाउस भेजा। जहां जाकर उसने गेस्ट हाउस संचालिका से बातचीत की तो उसने 1500 रुपए में सौदा तय किया और लड़की बताई।
मुखबिर से मिली जानकारी पुख्ता होने पर कॉन्स्टेबल ने अपनी टीम को इनपुट दिए। कोतवाल अनिल विश्नोई और उनकी टीम ने तुरंत गेस्ट हाउस पर दबिश दी। जहां उन्होंने कुछ युवकों और हरियाणा क्षेत्र से देह व्यापार के लिए बुलाई गई युवती को दस्तयाब किया।
इसके साथ ही टीम ने यहां से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। पुलिस ने महिला से पूछताछ के बाद गेस्ट हाउस की संचालिका राजकुमारी को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया


