
PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
वालोरीया के पगाराफली में मां खेत में कार्य कर रही थी 5 साल की मासूम बच्ची को जहरीले सांप के काटने से बच्ची की बिगड़ी तबीयत
सिरोही के रोहिड़ा थाना क्षेत्र के वालोरीया के पगाराफली में मां खेत में कार्य कर रही थी उसकी 5 साल की बच्ची हिना पुत्री उजमाराम को अचानक जहरीले सांप ने काट दिया जहरीले सांप के काटने से हिना की तबीयत बिगड़ गई परिजन उसे प्राथमिक उपचार के लिए सरुपगंज अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रामलाल ने बच्ची का प्राथमिक उपचार कर उसे अधिक उपचार के लिए सिरोही अस्पताल रेफर किया


