
PALI SIROHI ONLINE
भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निवीर वायु भर्ती फरवरी 2026 के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
पाली, 11 जुलाई। भारतीय वायु सेना अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरवायु चयन परीक्षा फरवरी 2026 के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रही है। इच्छुक अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
विग कमाण्डर अभिषेक कटोच ने बताया कि अग्निवीरवायु चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 11 जुलाई 2025 को प्रातः 11ः00 बजे शुरू होगा तथा 31 जुलाई 2025 को रात्रि 11ः00 बजे तक स्वीकार किया जाएगा। आवेदन के लिए उम्मीदवार https://agnipathvayu.cdac.in पोर्टल पर लॉग इन कर पंजीकरण कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए आयु सीमा के अनुसार वे उम्मीदवार पात्र हैं जिनका जन्म 02 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच हुआ हो। केवल अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं साथ ही विज्ञान विषय से उत्तीर्ण उम्मीदवार 10+2, इंटरमीडिएट, समकक्ष परीक्षा में गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ तथा अंग्रेजी में 50 प्रतियरत अंक अनिवार्य है
अथवा किसी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी) में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंक एवं डिप्लोमा में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक आवश्यक है। गैर-विज्ञान विषय से उत्तीर्ण उम्मीदवार के लिए 10+2/इंटरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा किसी भी स्ट्रीम (कला/वाणिज्य आदि) से कुल 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
अथवा किसी मान्यता प्राप्त संस्था से दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों एवं पाठ्यक्रम में अंग्रेजी में 50 प्रशित अंक के साथ उत्तीर्ण, आवेदन का माध्यम पंजीकरण केवल आधिकारिक पोर्टल https://agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।