
PALI SIROHI ONLINE
बाली। नोट बुक वितरित,चेहरे खिले
बाली.हाथों में नोटबुक पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले नजर आए । विद्यालय के इंदरसिंह सोनिगरा ने बताया कि भामाशाह सुखीबाई ताराचंद साकरिया परिवार धणी की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 1 बाली में प्राथमिक वर्ग में अध्यनरत एक से पांच कक्षा के समस्त विद्यार्थियों को नोटबुक, पेन और एक पॉकेट का वितरण किया गया। वितरण के प्रेरक पुखराज, कांतिलाल मालवीय धणी रहे। वितरण समारोह में व्याख्याता तेजराज चौधरी,महावीर प्रसाद,दिनेश कुमार मेंशन, श्रवण सिंह उदावत, विक्रम सिंह राणावत, इमरान अली,कमल मेवा,विक्रमसिंह चौधरी,सौरव,टोनाकंवर,शिक्षक सहित विद्यार्थी मौजूद थे।