
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली बजरंग नगर की रहने वाली विमला देवी पत्नी दयाशंकर जांगिड़ के निधन के बाद परिजनों ने दोनों आंखें दान कर दीं। इस नेक काम से दो नेत्रहीन लोगों को नई रोशनी मिलेगी। सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश जांगिड़ और आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान, पाली चैप्टर के हुक्मीचंद मेहता ने उनके परिवार से नेत्रदान की अपील की। विमला देवी के पति दयाशंकर, पुत्र अशोक और राजेंद्र, पुत्रवधू पुष्पा और पौत्र कार्तिक व दीपेश ने सहमति दे दी।


