
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़-उपखंड क्षेत्र के बगड़ी कलालिया गांव के पास बुधवार शाम एक युवक पर फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई। सेंदड़ा थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात में 22 वर्षीय मदन सिंह के जांघ में गोली लग गई।
जानकारी के अनुसार मदन सिंह अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रहा था। अड़ावाला के पास कुलदीप उर्फ निक्की ने उस पर दो गोलियां चलाईं। एक गोली मदन की जांघ में जा लगी, जबकि दूसरी गोली मोटरसाइकिल से टकराकर मिसफायर हो गई।
घायल को किया रेफर, ऑपरेशन के बाद स्थिति स्थिर
घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों की मदद से मदन को भीम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीनियर सर्जन डॉ. पुखराज चौधरी ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी। फिलहाल मदन की हालत स्थिर बताई जा रही है।
आपसी रंजिश में फायरिंग की आशंका
सेंदड़ा थानाप्रभारी रामकिशन सैनी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा था। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आई है। पुलिस आरोपी कुलदीप की तलाश में जुटी है। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से हालात पर काबू पा लिया गया है।


