
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़-रायपुर मारवाड़ में आगे चल रहे ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे आ रहा ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रेलर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर केबिन में फंसा रह गया। हादसा ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन हाईवे पर रायपुर ओवरब्रिज के पास गुरुवार सुबह करीब 7:45 बजे हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर के सामने अचानक गोवंश आ गया, जिससे ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाने पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे दूसरे ट्रेलर ने नियंत्रण खोकर आगे वाले ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर का केबिन भी क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें रखा सामान भी केबिन के भीतर आ गया। ट्रेलर चालक के केबिन में फंसने से उसका पैर फ्रैक्चर हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही टोल प्लाजा से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। नर्सिंग स्टाफ सलीम, बाबुलाल और हिमांशु गोड़ ने ग्रामीणों की सहायता से घायल चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए रायपुर के उप जिला अस्पताल भर्ती कराया। बाद में उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे अमृतकौर अस्पताल, ब्यावर रेफर कर दिया गया।
घायल चालक की पहचान अजमेर जिले के सरवाड़ निवासी खुशीराम (27) पुत्र ब्रह्मप्रकाश के रूप में हुई है, जो ट्रेलर में सामान भरकर अजमेर की ओर जा रहा था।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए फोरलेन पर यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची रोड पेट्रोलिंग टीम और पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त ट्रेलरों को हटाकर मार्ग को साफ किया।


