
PALI SIROHI ONLINE
यूसुफ मेमन
सिरोही-पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट मारपीट में एक ही परिवार के 6 लोग हुए घायल जायदरा के डाबेला फली निवासी हटाराम पुत्र पीथा राम , अर्जुन पुत्र पिथा राम, किरण पुत्र पिथा राम, हुसाराम पुत्र पिथा राम, सोहन पुत्र हटाराम, काली पुत्री हटाराम घायल हो गए सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रोहिडा अस्पताल लाया गया गंभीर घायलों को सिरोही अस्पताल रेफर किया गया पुलिस पहुंची मौके पर रोहिड़ा थाना क्षेत्र के जायदरा के डाबेला फली का है मामला


