
PALI SIROHI ONLINE
पाली। रानी थाने को मिली सफलता ग्राम दादाई में हुई 19.00 लाख रूपये की चोरी का खुलासा> रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घण्टे से पूर्व खुलासा> घर का सदस्य ही निकला चोर> ड्रीम 11 गेम में जीतने के हर प्रयास में हारा सख्स> युवाओं से अपील कि लालच में अपने परिवार की गाढी कमाई का धन न करें बर्बाद> परिजनों से अपील कि बच्चों की ऑनलाईन तथा घर की हरकतों पर रखें नजर
घटनाक्रम
पाली- चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक, जिला पाली ने बताया कि बाली वृत में सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम बाबत चेनसिंह महेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाली व राजेश यादव, वृताधिकारी, वृत बाली के निर्देशन में सभी थानाधिकारियों को सघन गश्त एवं चोरी की वारदातों को खोलने हेतु निर्देश प्रसारित किये गये है। इसी संदर्भ में दिनांक 08.07.2025 को रात्रि करीब 10.30 बजे थानाधिकारी रानी पन्नाराम को जरीये टेलीफोन सूचना मिली कि ग्राम दादाई में प्रकाश कुमार पुत्र अमरचन्द उम्र 52 वर्ष निवासी दादाई जाति सुथार के घर पर 19.00 लाख रूपये नकद एवं जेवरात की चोरी की घटना हुई है। इस सूचना पर थानाधिकारी रानी मय पुलिस बल घटना स्थल पहुंच रात्रि होने की वजह से घटना स्थल को सुरक्षित कर इस घटना के संबंध में रिपोर्ट पेश करने की हिदायत हुई। दिनांक 09.07.2025 को श्री प्रकाश कुमार द्वारा इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भकिया। अनुसंधान में थाना रानी की टीम व पुलिस अधीक्षक, जिला पाली के कार्यालय से एम.ओ.बी. की टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किए। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा प्रकाश कुमार के घर के प्रत्येक सदस्य से अनुसंधान किया।
दौराने अनुसंधान प्राथी के पुत्र सुमित उम्र 22 वर्ष की गतिविधियों पर संदेह उत्पन्न हुआ।सुमित पुत्र प्रकाश से हुए अनुसंधान एवं सख्त पूछताछ से उसने सच्चाई उगल दी और बताया कि वह काफी महीनों से ड्रीम 11 गेम में लिप्त है और इस गेम में उसने यह राशि खो दी है। पूछताछ में यह सामने आया कि प्रारम्भ में छोटी राशि लगाकर जीतने से स्वयं को इस गेम में निपुण मानने लगा और धीरे धीरे इस गेम में ज्यादा राशि डालने लगा। तीन महीने पूर्व सुमित के परिवार वालों ने बच्चों की शादि के पैसों को जोड़कर घघर में रखकर इसकी जिम्मेदारी सुमित को ही दे दी। सुमित ने धीरे धीरे उक्त राशि अपने घघर वालों की जानकारी के बिना अपने दोस्तों, ईमित्र आदि के माध्यम से अपने खाते में प्राप्त की और अपने खाते से ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाने हेतु डाल दी और हर बार हारता गया। पुनः जीतने के हर नये प्रयास में वह अपनी पूरी राशि खो बैठा। जब घर वालों से बात उजागर होने का भय सताने लगा तो दिनांक 08.07.2025 को दिन में जब उसके घर में कोई सदस्य उपस्थित नहीं था, तब चोरी की घटना को रूप देने के लिए घर की अलमारी, स्टोर आदि का सामान अस्त-व्यस्त बिखेर कर घर वालों को चोरी की घटना होने की सूचना दी। घर वालों ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करवाया। जुर्म स्वीकार करने पर सुमित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
अपील
पुलिस अधीक्षक, जिला पाली चूनाराम जाट ने पाली जिले के नागरिकों एवं नवयुवकों/नवयुवतियों, बालक/बालिकाओं से अपील की है कि ड्रीम 11 जैसे ऑन लाईन गैम्स में अपनी व अपने परिजनों की गाढी कमाई को बर्बाद न करें। यह भी अपील की है अपने घर में बच्चों के ऑन लाईन पर व्यय होने वाले समय पर नजर रखें, उनकी गतिविधियों पर नजर रखें, बच्चों के अवसाद की ओर ले जाने वाली आदतों व परिवर्तन हाने वाले स्वभाव को सामान्य तौर पर नहीं ले। बच्चों के साथ समय बिताकर वस्तु-स्थिति जानने का प्रयास करें। यह कहानी केवल सुमित की नहीं है और बच्चे भी इसमें लिप्त हो सकते है। आओ, हम सभी मिलकर प्रयास करें और ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें इस लत से बाहर निकालने का भागीरथ प्रयास करें। शैक्षणिक संस्थाओं से भी अपील है कि वे बच्चों को जागरूक करने हेतु समय-समय पर पाली पुलिस के साथ मिलकर बच्चों के लिए कार्यशाला, जागृति अभियान चलाएं।
टीम पुलिस थाना रानी
1. पन्ना राम उप निरीक्षक, थानाधिकारी रानी
2. 2.चन्द्रवीरसिंह हैड कानि. 666
3. सुन्दरलाल कानि. 1403
4. अजीतपाल कानि. 1465
5. जयसिंह कानि. 156
6. विजेन्द्र कानि. 1655
7. हंसाराम कानि. 51


