
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिंटु अग्रवाल
सिरोही। चूरू में लड़ाकू विमान क्रैश होने का मामला
शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा की पार्थिव देह पहुंची सिरोही हवाई पट्टी, सेना के विमान से सिरोही लाई गई पार्थिव देह, सिरोही से पाली जिले के खिवांदी गांव के लिए पार्थिव देह को किया रवाना, एसपी अनिल बेनीवाल, एसडीम हरिसिंह देवल, सांसद लुंबाराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी ने अर्पित किया पुष्पचक्र. ।
वायुसेना के जगुआर फाइटर जेट हादसे में शहीद हुए लेफ्टिनेंट ऋषिराज का होगा अंतिम संस्कार। पाली के सुमेरपुर स्थित पैतृक गांव खिंवादी में सैन्य सम्मान से होगा अंतिम संस्कार, शहीद पायलट की अंतिम विदाई में शामिल होंगे केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत सहित अधिकारी व विभिन्न जनप्रतिनिधि


