
PALI SIROHI ONLINE
बाली। लालराई में गुरु पूर्णिमा पर 251 पौधे लगाये बाली ब्लॉक के लालराई गांव में आज गुरुपूर्णिमा को भेरूजी मंदिर परिसर में 251 पौधे लगाये गए। मंदिर परिसर की 25 बीघा जमीन पर जे. सी. बी. से 500खड्डे खोदे गए और 251छायादार पौधे मां के नाम लगाए गए। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सकाराम भाटी ने 5100 रुपये पौधे के संरक्षण के लिए दिए।
इस अवसर पर सरपंच जगदीश चौधरी, मांगीलाल माली, दिनेश माली, मांगीलाल लोहार, नारायण लोहार, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सकाराम भाटी, सोहन प्रजापत, पन्नालालजी मीणा, रताराम प्रजापत, सोहन लाल गोयल, भंवर लाल माली, लाला राम चौधरी सहित महिला, पुरुष और विद्यार्थी उपस्थित रहे । हरियालो राजस्थान के अंतर्गत ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण को बचाने की जरूरत जानी।


