
PALI SIROHI ONLINE
मो.यूसुफ सरुपगंज
सिरोहि जिले के सरुपगंज पुलिस ने नेशनल हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल व बैटरी चोरी करने वाले गैंग को पुलिस ने पकड़ा तीन आरोपी गिरफ्तार थार गाड़ी लेकर चोरी की वारदात को दे रहे थे अंजाम पुलिस ने थार गाड़ी को भी जब्त किया है
पुलिस के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पाली जिले के सादडी थाना क्षेत्र के सेवटों का वेरा निवासी रामाराम पुत्र अणदाराम, सामताराम उर्फ सेमाराम पुत्र लालाराम व मनीष उर्फ मानाराम पुत्र नाथूराम को गिरफ्तार किया है पुलिस ने थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया है आरोपियों ने स्वरूपगंज रीको एरिया से धनारी निवासी प्रकाश कुमार कलबी के खड़े डंपर से दो बैटरी व डीजल चोरी किया था थाना अधिकारी कमल सिंह राठौड़, हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार व बाबूलाल ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


