
PALI SIROHI ONLINE
फालना रावणा राजपूत छात्रावास विकास संस्थान फालना के विद्यार्थियों द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव पौधा रोपण कर मनाया। छात्रावास विकास संस्थान के अधीक्षक सुख सिंह खंगारोत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा का दिन हमें गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर देता है गुरु शब्द गु *और *रु से मिलकर बना है जिसमें गु का अर्थ अंधकार और रु का अर्थ प्रकाश होता है, इस प्रकार गुरु वह होता है जो हमें अज्ञानता से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाता है। इस अवसर पर छात्रावास विकास संस्थान के अध्यक्ष मदन सिंह सोलंकी पूर्व सरपंच घाणेराव , सुख सिंह खंगारोत, लक्ष्मण सिंह चौहान, जयपाल सिंह चौहान ,नरेंन, विकास ,हिमांशु ,कोमल , रीतिक आदि विद्यार्थी उपस्थित थे।