
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-सुमेरपुर | जवाई बांध में बीते 48 घंटों में पानी की आवक फिर बढ़ गई है। 7 जुलाई सुबह से लेकर 9 जुलाई शाम 6 बजे तक बांध का गेज स्तर 1.10 फीट बढ़ गया है। जल संसाधन विभाग के अनुसार 7 जुलाई को सुबह 8 बजे बांध का जलस्तर 17.35 फीट था, जो 9 जुलाई की शाम 6 बजे तक बढ़कर 18.45 फीट पहुंच गया। इसी अवधि में जल संग्रहण क्षमता 1083.50 एमसीएफटी से बढ़कर 1139.85 एमसीएफटी तक पहुंच गई है। यानी करीब 56.35 एमसीएफटी पानी दो दिन में बांध में आया है। गुरुवार शाम 6 बजे बांध में पानी की आवक 506 क्यूसेक दर्ज की गई। बुधवार को दिनभर बारिश नहीं हुई, लेकिन सेई बांध की टनल से छोड़े गए पानी की आवक लगातार बनी हुई है। वर्तमान में कुल वर्षा 171 मिमी दर्ज की जा चुकी है। बांध के जलस्तर में धीरे-धीरे बढ़ोतरी से किसानों में उम्मीद जगी है।


