
PALI SIROHI ONLINE
जालोर -रामसीन थाना पुलिस ने 4 माह से फरार वांछित फरार तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी 5 हजार रुपए का इनामी था। पुलिस ने बताया कि आरोपी बागोड़ा के मेडा ब्राह्मण व हाल बालोतरा के सिवाना में पादरु निवासी जयराम के विरुद्ध 9 मार्च को शराब तस्करी के मामले में भीनमाल थाने में आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया गया था।


