
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-वायरल वीडियो में मारपीट मामले में फरार आरोपी नरेंद्र कुमार को आहोर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।24 अप्रैल दोपहर 2 बजे जसवंतसिंह पुत्र सूरसिंह, निवासी कानीवाडा, बाइक से दिलीप प्रजापत के साथ आहोर की ओर जा रहा था। भैंसवाड़ा नदी के पास एक बिना नंबर की कार ने रोका। कार से चार युवक उतरे। उतरते ही जसवंतसिंह पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमलावरों में नरेन्द्र माली निवासी आखरिया हनुमानजी की गली, शास्त्री नगर, कुलदीपसिंह, जुहाराराम और एमपी उर्फ कृपालसिंह शामिल थे। चौथा युक्क वीडियो बना रहा था। हमले में जसवंतसिंह को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने जांच शुरू की। घटना की वजह 19 अप्रैल को जोधपुर में हुए एक सड़क हादसे से जुड़ी है। उस दिन हुकमसिंह निवासी काबा की कार और बस में टक्कर हो गई थी। इसके बाद हुकमसिंह और बस चालक के बीच हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जसवंतसिंह ने इस पर कमेंट किया था। इसी रंजिश में हमला किया।


