
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर ताश खेलकर जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 27,050 रुपये नकद जब्त किए हैं।
थानाप्रभारी गनी मोहम्मद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश कुमार (35), कालूराम (34), प्रकाशचंद (30), रंजिश (40), धर्मचंद (44), गणेश उर्फ राजू (27) और मुकेश कुमार (29) शामिल हैं।
इनमें से रंजिश, गणेश और मुकेश भीनमाल के रहने वाले हैं, जबकि अन्य आरोपी भीलवाड़ा जिले से आए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


