
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के खजुरिया नाला क्षेत्र में सोमवार देर रात चोरी की वारदात सामने आई है। धुलाराम बंजारा के घर में घुसे चोर एक किलो से अधिक चांदी के जेवरात और करीब 1.20 लाख रुपए नकद ले उड़े। घटना 7 जुलाई की रात करीब 3 बजे की है, जब धुलाराम अपने परिवार के साथ एक कमरे में सो रहे थे।
चोरों ने घर में रखे लोहे के बॉक्स को उठा लिया, जिसमें कीमती चांदी के जेवरात और नकदी रखी हुई थी। बॉक्स में दो हाडली, दो कोकन, दो कतरिया, एक वाडला, एक मुठिया, एक हाथपान, पांच अंगूठियां और एक कडलिया शामिल थे। लगभग आधे घंटे बाद धुलाराम की नींद खुली तो घर का सामान बिखरा मिला और बॉक्स गायब था। चोर खाली सामान घर के पास ही फेंक कर चले गए।
घटना की सूचना मिलने पर भीनमाल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। क्षेत्रवासियों ने रात के समय गश्त बढ़ाने की मांग की है।


