
PALI SIROHI ONLINE
बाली। मालनू में शिविर में र्ग्रामीणों को मिला संबल ,समस्याओं का हुआ समाधान
पाली, 9 जुलाई। जिले के बाली के ग्राम पंचायत मालनू में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़े के तहत कैंप आयोजित किए गए।
आयोजित शिविरों में आमजन की समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर प्रभारी बाली तहसीलदार जितेन्द्र सिंह चम्पावत ने बताया कि ग्राम पंचायत मालनू में आयोजित कैंप में राजस्व विभाग की ओर से आपसी सहमति से 1 विभाजन किया गया, सीमा ज्ञान के चार प्रकरण, रास्ते से जुड़े कल 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया इसी प्रकार कुल 18 नामांतरण दर्ज किए गए!
अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेश जानी ने बताया कि पंचायती राज विभाग की ओर से 12 स्वामित्व कार्ड वितरित ,विद्युत विभाग की ओर से 4 जगह तारों के संपर्क में आने वाले पेड़ों की कटाई छटाई कृषि विभाग की ओर से मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने 31 मिट्टी के नमूने लिए, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से 2 लीकेज दुरस्त ,वन विभाग की ओर से पांच सौ से अधिक पौधे वितरित किए।
साथ ही खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की ओर से एनएफएसए में 65 सदस्यों की आधार सिडिंग, 80 से अधिक लाभार्थियों की खाद्य सुरक्षा के तहत ईकेवाईसी की गई इस कैंप में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 155 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, पशुपालन विभाग की ओर से कुल 22 पशुपालकों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल स्वास्थ्य विभाग की और से पोषण ट्रैक्रर पर इकेवाईसी द्वारा 68 को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कार्मिकगण व ग्रामवासी मौजूद रहे।


