
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
खेड़ा देवी चांदरा माताजी मंदिर पर भक्तों का लगा ताता घुंघरी मातर का लगाया भोग
तखतगढ 9 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार को चौमासी चौहदस पर गोगरा रोड स्थित होली चौक परगांव की खेड़ा देवी चांदरा माताजी मंदिर पर भक्तों का लगा ताता हर घर की गरहणीयो ने घुंघरी मातर का भोग लगाकर कुशल मंगल एवं अच्छे मानसून की मन्नते मांगी। श्री चांदरा माता मंदिर तक कमेटी के आह्वान पर हर वक्त की बातें चौमासी चौहदस बुधवार सुबह से खेड़ा देवी चांदरा माताजी मंदिर पर भक्तों का आवागमन शुरू हो गया।और सरकार की ग्रहणियों ने भी माता जी के दरबार में पहुंचे नारियल की ज्योत जलाकर पूजा अर्चना के साथ घुंघरी मातर का भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना के साथ अच्छे मानसून की भी मन्नत मांगी है। जहा दिन पर भक्तों का ताता लग रहा। और भक्तों ने माता जी के दर्शनों का लाभ लिया