
PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी शहर के शीतला माताजी मंदिर के पास मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे सांड की खुले बिजली के तारों की चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सादड़ी नगरपालिका द्वारा शीतला माताजी मंदिर क्षेत्र में हाई मास्क लाइट लगाई गई है, जिसके तार ट्रांसफॉर्मर के नीचे खुले पड़े हुए थे। क्षेत्रवासियों ने कई बार इन तारों की मरम्मत की मांग की थी।
मंगलवार शाम को यह लापरवाही एक सांड की जान पर भारी पड़ गई, जो उस क्षेत्र में चराई कर रहा था। खुले तारों के संपर्क में आने से नंदी को तेज करंट लगा, जिससे वह मौके पर ही तड़पने लगा और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। लाइट बंद होने से पहले ही उसकी सांसे थम गईं।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
इससे पहले भी नगरपालिका की लापरवाही के चलते प्रतापगढ़ में एक गौवंश और बारली-सादड़ी में भी एक गौवंश की करंट से मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद नगर परिषद इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज कर रही है।