
PALI SIROHI ONLINE
देसूरी में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें देसूरी में प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर कर दिया गया है।
हादसा देसूरी-नाडोल सड़क मार्ग पर पृथ्वीराज गुड़ा के पास मंगलवार सुबह 7 बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार केशर सिंह पुत्र ललित सिंह, सालू सिंह पुत्र परबत सिंह और नारायण सिंह पुत्र गुलाब सिंह राजसमंद के केलवा निवासी है। तीनों लोग पाली से राजसमंद जा रहे थे।
इस दौरान पृथ्वीराज गुड़ा के पास हादसा हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का इंजन टूटकर अलग हो गया। वहीं, कार सवार तीनों घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को पहले देसूरी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पाली रेफर कर दिया गया।