PALI SIROHI ONLINE
पाली में एक बैंक अकाउंट में मशीन के जरिए जाली नोट जमा करवाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर बैंक प्रबंधन ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। ताकि बैंक खाते में मशीन के जरिए जाली नोट जमा करवाने वाले का पता लगाया जा सके।
नकली नोट मशीन के जरिए कराए जमा
सदर थाने के SHO सहदेव चौधरी ने बताया कि पाली शहर के सूरजपोल स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा के शाखा प्रमुख हरिसिंह ने 5 जुलाई को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उनके बैंक में फैजल नाम का अकाउंट है। जिसमें 10 जून 2025 को 500-500 रुपए के 10 जाली नोट मशीन के जरिए जमा करवाए गए हैं। जांच में यह बात सामने आने पर उन्होंने सदर थाने में इसको लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस, फोरेंसिक साइंस लैब में जांच की अपील की है
अकाउंट की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर यह पता लगाने में जुटी है कि मोहम्मद फैजल नाम के व्यक्ति के बैंक अकाउंट में रुपए मशीन के जरिए उसने जमा करवाए हैं या किसी और ने जमा करवाए हैं। अगर किसी और ने जमा करवाए हैं तो वह कौन हैं और कहां से जाली नोट लेकर आया।
पाली का सदर थाना जाली नोटों को लेकर नोडल थाना बना रखा है। इसलिए कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में जाली नोट का मामला सामने आने पर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है।