
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली-वाछित अपराधियो के धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना तखतगढ़ की बड़ी कार्यवाही।फरार हिस्ट्रीशीटर व थाना का टॉप 10 में वाछित मुलजिम गिरफतार ।
जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट IPS ने बताया कि वाछित मुलजिमो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत वाछित मुलजिम की गिरफतारी हेतु चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के मार्गदर्शन में जितेन्द्रसिह आरपीएस पुलिस उपाधीक्षक सुमेरपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रवीण कुमार निपु. पुलिस थाना तखतगढ़ के नेतृत्व में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम
- केनाराम सउनि वृत कार्यालय सुमेरपुर।
- जगदीशराम मुआ 562 पुलिस थाना तखतगढ़
- तेगबहादुर कानि 1602 पुलिस थाना तखतगढ़
- भजनलाल कानि 796 पुलिस थाना तखतगढ़
घटना का विवरण
प्रार्थीया रूकमणी आदरा निवासी बेडा हाल एएनएम आयुष्मान आरोग्य मंदिर बलाना पुलिस थाना तखतगढ़ जिला पाली ने दिनांक 13.06.2025 को थाना उप. होकर एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं बलाना आयुष्मान आरोग्य मंदिर के फेमिली क्वाटर में थी। मेरे पति घर पर ही थे। तब एक कार में सवार होकर तीन, चार व्यक्ति हमारे उक्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर के अन्दर आये और सभी नीचे उतरे व क्वाटर के सामने आकर मुझे बाहर आने की जोर जोर से आवाज दी तथा भददी भददी गालिया देने लगे हमने बाहर देखा तो मेरे घर के आगे खड़ी हमारी कार स्वीफट को तोड फोड करने लगे व उनके हाथो में लोहे की कुट व लकड़ी थी। वगैरा रिपोर्ट पर थाना तखतगढ़ मे प्रकरण स 97/2025 धारा 331(6), 126(2), 324(4), 121(1), 3(5) बीएनएस 2023 व 3 (1) (r), (s). 3(2) (va) एससी एसटी एक्ट में दर्ज कर जांच श्री जितेन्द्रसिह आरपीएस वृताधिकारी वृत सुमेरपुर द्वारा की जा रही है।
कार्यवाही पुलिसः-
घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना मे शामिल घटना का मुख्य आरोपी व बाद वाका फरार मुलजिम थाना तखतगढ़ का हिस्ट्रीशीटर जिसके विरुद्ध पुर्व मे आधा दर्जन प्रकरण दर्ज होकर कोर्ट में पेडिग चल रहे है जिसकी गिरफतरी हेतु थानाधिकारी तखतगढ के निर्देशन में गठीत टीम द्वारा खास मुखबीर मामुर कर पम्परागत पुलिस के तरीका, व तकनिकी सहायता से वांछित मुलजिम को दस्तयाब कर बाद पुछताछ के मुलजिम को गिरफतार किया गया ।
गिरफ्तार मुलजिम
- रविन्द्र कुमार पुत्र मनीराम निवासी घनश्याम कृषी फार्म तखतगढ़ पुलिस थाना तखतगढ ।


