
PALI SIROHI ONLINE
जावाल-बरलूट थाना क्षेत्र के जामोतरा में एक दिन पूर्व दो मकानों में चोरी को लेकर सोमवार को पीड़ित परिवारों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के अनुसार जामोतरा निवासी ईश्वर रावल व इंद्रमल रावल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि गांव में उनका मकान है। हम दोनों भाइयों का व्यापार वापी और मुंबई में है। पूरा परिवार साथ रहता है। रविवार रात बंद पड़े दोनों मकानों में चोरों ने ताले तोड़कर 12 लाख रुपए के जेवरात और 1.10 लाख रुपए नकद चुरा ले गए। घर में रखी एक बाइक ले गए। ग्रामीणों ने सूचना दी है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जामोतरा में 2 जुलाई श्रवण मेघवाल के प्रतिष्ठान में चोरी हुई। इसे लेकर सोमवार उन्होंने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि जामोतरा में चोरी के मामले में संदिग्ध को पकड़ा है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।


