
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आज खुलेंगे सेई बांध के टनल के गेट, बांध के गेज में होगी बढ़ोतरी
बीती रात्रि को पाली सिरोही एवं उदयपुर जिलों की सीमन में अरावली रेंज क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से सेई बांध में पानी की आवक को देखते हुए तथा सेई टनल के आउटलेट से जवाई बांध तक की नदी के पूर्ण सैचुरेशन को देखते हुए सोमवार को जल संसाधन विभाग अलर्ट होकर दोपहर 3:00 सेई बांध टनल के गेट खोलने का निर्णय लिया गया है !
वर्तमान में सेई बांध मैं पानी की अच्छी आवक होने से सेई बांध का गेज 5.90 मीटर पहुंच गया है। गेट खोलने के बाद अब जवाई बांध के गेज में बढ़ोतरी होगी। सोमवार को 61. 25 फीट भराव क्षमता वाले जवाई बांध का गेज 17.35 फिट के साथ 1083.50 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है।
दोपहर 3:00 बजे सेई बांध के टनल के गेट खोले के बाद मंगलवार सुबह से जवाई बांध के गेज में निरंतर बढ़ोतरी होगी। यह जानकारी जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता राज भवरायत ने दी है