
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू में लगातार हो रही बारिश के कारण सात घूम के पास मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए उपखंड अधिकारी डॉ. अंशु प्रिया ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है।
तलहटी तिराहे से आबूपर्वत तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर मिट्टी खिसकने का खतरा बना हुआ है। दुर्घटनाओं से बचने के लिए भारी वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही को अगले आदेश तक पूरी तरह से रोक दिया गया है।
यह प्रतिबंध तलहटी से लेकर माउंट आबू पर्वत तक लागू रहेगा। प्रशासन ने यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है।


